Sunday, August 17, 2014

मैं  ही श्रीकृष्ण कन्हैया हॅू


 मैं अजर अमर अविनाशी हूॅ
हर घट घट का वासी हॅू
कोई मनाये जन्म दिवस तो
में ही श्रीकृष्ण कन्हैया हॅू।
कोई मुझे शिव रूप में भजता
उसको हम कैलाशवासी हैं।
कोई जगदम्बे रूप में ध्याये
उसके भवन माॅं भवानी हैं। 
सभी रूपों में मैं हॅू अविनाशी
भेद समझना नासमझी है।
सकल सृष्टि में लय प्रलय कर
मैं ही सर्वेश्वर आदि अनादि हॅू। 
मैं मथुरा में, मैं ही काशी में
मैं ही जड़ चेतन का वासी हॅू। 
मुझसे कुछ अलग नहीं सृष्टि में,
मुझमें ही जीवन मृत्यु मुक्ति है। 


-देवसिंह रावत
(भगवान श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव पर प्रातः10 बजे कर 8 मिनट पर श्रीकृष्ण कृपा वाणी  )




















हसरत पूरी करते हैं श्रीकृष्ण

जिसने सर पर श्रीकृष्ण का आशीर्वाद रहता
उनकी हर हसरत पूरी होती इस दुनिया में।
यह केवल ख्याली लफाजी नहीं मेरे दोस्त
श्रीकृष्ण ने हर सपने जीवन में पूरे किये मेरे।
किन शब्दों में धन्यवाद करूं में परमेश्वर का
उनकी कृपा से तो चमन आबाद है मेरा।।
नहीं है जीवन में कोई शिकायत कन्हैया से
मुझे चाहत नहीं किसी दौलत व शौहरत की । 
कृष्ण कृपा के बिना मेरा अस्तित्व नहीं जग में
मैं तो हॅू ही नहीं,  हैं वही  हर कण कण में। 
जब से कृष्ण सागर में गोता लगाया है मेने
तब से दुनिया को श्रीकृष्णमय ही मेने पाया।।

-देवसिंह रावत 
(श्रीकृष्ण कृपा से जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 17 अगस्त की रात 10.36 बजे)

Saturday, February 8, 2014

ऐसी दिव्य कृपा श्रीकृष्ण की  

न कर वफा की उमीद इस बेबश जमाने से 
ये बेचारे तो खुद सांस भी न ले सकते है। 
मुर्दे हैं ये खुद अपनी अंधी वासनाओं के 
ये खाक वफा निभा सकेंगे जग में कभी 
चाहत है जीवन में बसंत की मेरे साथी
सबसे मिल जुल कर हंसना सीख लो। 
बरसेगी ऐसी दिव्य कृपा श्रीकृष्ण की
पतझड में भी बहेगी बसंत की बहार

-देवसिंह रावत (9 फरवरी प्रातः 9.15 बजे)

Thursday, January 16, 2014

किसका नव, ये कैसा नव  वर्ष है ?


किसका नव और कैसा ये नव  वर्ष है ?
जग को गटर बनाने का अंधा जश्न है 
नव वर्ष के नाम पर कैसे बेषर्मी से 
चारों तरफ सुरा सुन्दरी का दौर है। 
एक तरफ जश्न में दौलत लुटाते है ं
दूसरी तरफ करोडों लोग भूखे नंगे हैं
अपनी भाषा, नाम, वर्ष, संस्कृति छोड़
फिरंगी बन ‘हेपी न्यू इयर’ कह रहे हैं?

देवसिंह रावत 
(1 जनवरी 2014 प्रातः 9.32 बजे)
त्रिशंकु का दर्द व दिल्ली का रास्ता

दिल्ली का रास्ता 
भले ही किसी चंगेज 
या फिरंगी के लिए 
दिल से निकला होगा साथी।।

पर अपना गांव छोड
शहर में बसे आदमी का रास्ता
किसी के दिल से नहीं 
मजबूरी में ही निकला है साथी ।।

कोई रोजी रोटी के लिए
कोई शिक्षा के लिए 
कोई इलाज के लिए 
तो कोई सपनों को 
साकार करने के लिए 
कोई जीने के लिए 
अपने घर से मजबूरी में
घर छोड कर निकला होगा साथी।

आज इन्हीं मजबूर लोगों से 
आज आबाद है दिल्ली
कहीं अट्टालिकायें 
तो कहीं झोपडीं
गा रही है गीत 
जिन्दगी के साथी
पर अब वहीं दिल्ली से 
घर वापसी का रास्ता 
शहर की चकाचैध में बंद है साथी ।।

गांव भले ही उजड रहे हों
अपनों के ही इस वियोग से 
पर इन त्रिशंकुओं के दिलों में 
बस कर भी उजडे गाव 
आज फिर से आबाद है। 
ंवे त्रिशंकुओं को हर पल रूलाते
रह रह कर  अपने पास बुलाते 
पर त्रिशंकु आज भी बैचेन है
न शहर के बन पाये न गांव के 
शहर भी उनको बताते बेगाने
आवासी हो कर आये दिन
झेलते हैं प्रवासी का दंश
त्रिशंकु आखिर कब तक 
रहोगे न घर के न शहर के।।


-देवसिंह रावत
(9 की रात व 10 जनवरी 2014 की प्रातः 9 बजे )